• View

Meaning of physics

भौतिक विज्ञान का अर्थ

Meaning of physics

भौतिक विज्ञान विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य से उसकी अन्योन्य क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है।

मात्रकों से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

मात्रक (unit)
मात्रक (unit) किसी राशि के मापन ले निर्देश मानक को मात्रक (unit) कहते हैं. मात्रक दो प्रकार के होते हैं- मूल मात्रक (fundamental unit) और व्युतपन्न मात्रक (derived unit). S.I. पद्ध्यति में मूल मात्रक की संख्या 7 है-

S.I. के सम्पूरक मूल मात्रक

भौतिक राशिS.I. के मूल मात्रकसंकेत
लंबाईमीटर (meter)m (मी)
द्रव्यमानकिलोग्राम (kilogram)Kg
समयसेकंड (second)s
तापकेल्विन (kelvin)K
विद्युत धाराऐम्प‍ियर (ampere)A
ज्योति तीव्रताकैंडेला (candela)cd
पदार्थ का परिमाणमोल (mole)mol

भौतिक राशि

S.I. के मूल मात्रक

संकेत
समतल कोणरेडियन (radian)rad (रेड)
घन का कोणस्‍टेरेडियन (steradian)sr

S.I. के कुछ पुराने मात्रको के नए नाम और संकेत


भौतिक राशिS.I. के मूल मात्रकसंकेत
तापडिग्री सेंटीग्रेड, ०C (पुराना)डिग्री सेल्सियस, ०C (नया )
आवृत्तिकंपन प्रति सेकंड, cps (पुराना)हर्ट्ज़ ,Hz (नया)
ज्योति-तीव्रता(luminious intensity)कैण्डिल शक्ति, C.P. (पुराना)कैण्डेला, cd (नया)
वे सभी मात्रक , जो मूल मात्रकों की सहायता से व्यक्त किये जाने है, व्युतपन्न मात्रक कहलाते है.
बहुत लंबी दूरियों को मापने के लिए प्रकाश-वर्ष प्रयोग किया जाता है अथार्त् प्रकाश-वर्ष दूरी का मात्रक है.

1 प्रकाश वर्ष = 9.46 x 10^15 मीटर
दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है.

1 पारसेक = 3.26 प्रकाश वर्ष = 3.08 x 10^16 मीटर
बल की C.G.S. पद्ध्यति में मात्रक डाइन है और S.I. पद्ध्यति में मात्रक न्यूटन है.

1 न्यूटन = 10^5 डाइन
कार्य की C.G.S. पद्ध्यति में मात्रक अर्ग है एवं S.I. पद्ध्यति में मात्रक जूल है.

1 जूल =10^7 अर्ग
10 की विभिन्न घातों के प्रतीक (symbols for various powers of 10 ): भौतिकी में बहुत छोटी और बहुत बड़ी राशियों के मानों को 10 की घात के रूप में व्यक्त किया जाता है. 10 की कुछ घातों को विशेष नाम तथा संकेत दिए गए है जिसे नीचे दी गई सारणी में दिया गया है:
दस की घातपूर्व प्रत्यय (perfix)
प्रतीक (symbol)
10^18एक्सा (exa)E
10^15पेटा (peta)P
10^12टेरा (tera)T
10^9गीगा (giga)G
10^6मेगा (mega)M
10^3किलो (kilo)K
10^2हेक्टो (hecto)H
10^1डेका (deca)da
10^-18एटो (atto)a
10^-15फेम्टो (femto)F
10^-12पीको (pico)P
10^-9नैनो (nano)N
10^-6माइक्रो (micro)µ
10^-3मिली (milli)M
10^-2सेंटी (centi)C
10^-1डेसी (deci)d
Ads go here

Comments